देहरादून: थानो इलाके में आबकारी की रेड, दुकान से मनोज कुमार गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान कर रहे हैं. 24/12/ 2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में सुबह सुबह ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी – ग्राम थानों जनपद देहरादून को थानों स्थित दुकान से अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से क्रमशः 48 पव्वे मैकडॉवेल नंबर 01 , 48 पव्वे मैकडॉवल रम व 48 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की कुल 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, ,उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह , दीपा एवं कांस्टेबल अंकित कुमार आशीष चौहान , रेशमा , सोनम सम्मिलित रहे।



