मणिपुर : भारत की सरजूबाला देवी बनी पेशेवर मुक्केबाज, चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं
मणिपुर : भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज और ओलंपियन सरजूबाला देवी अब पेशेवर मुक्केबाजी में उतर गयी हैं.सरजूबाला ने पेशेवर सर्किट पर उतरने का फैसला करते हुए भारत के प्रमुख मुक्केबाजी प्रमोटर मुज्तबा कमाल और ग्रासरूट बॉक्सिंग प्रमोशंस एंड मैनेजमेंट के साथ डील की है. 26 फरवरी को दुबई में पेशेवर मुक्केबाजी में खेलेंगी.
मणिपुर की 28 वर्ष की सरजूबाला ने कोरिया में 2014 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था और वह पूर्व युवा विश्व मुक्केबाजी स्वर्ण पदक विजेता है। सरजूबाला चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीत चुकी हैं। भारतीय मुक्केबाजी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन राजा ने कहा, ‘सरजूबाला शानदार मुक्केबाज है और उसके तथा उसके प्रशंसकों के लिये यह अच्छी खबर है कि वह पेशेवर मुक्केबाजी में उतर रही है। उनका कैरियर और पारिवारिक पृष्ठभूमि पहले ही मणिपुर के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है।’ पेशेवर मुक्केबाजी में भारत की महिलायें भी आने लगी हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में और खिलाड़ी भी पेशेवर मुक्केबाजी में आगे आ सकती हैं.