यूपी : लोगों की सेवा व मदद को ही समझती हूँ अपना धर्म : मेनका संजय गाँधी
सांसद ने सुल्तानपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित..

खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ सांसद मेनका संजय गाँधी ने सुल्तानपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि वह 35 दिन में 580 गांवों में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर चुकी हैं। सांसद मेनका ने कहा हम विकास व सुशासन के मुद्दे पर चुनाव मैदान में हैं।उन्होंने तमाम विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वह अब तक जनपदवासियों को 38 सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे चुकी हैं।500 करोड़ से जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का जाल बिछाया गया है। 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज की स्थापना,600 करोड़ जर्जर तारों व ट्रांसफार्मर के उच्चीकरण में,30 करोड़ से नगर की सड़कों का चौड़ीकरण,20 करोड़ से अखंडनगर वि.ख.में राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण,तीन बिजली के सब स्टेशन व थाना, सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना से कायाकल्प किया जाना जैसे तमाम विकास कार्य कराए गए हैं।उन्होंने आगे कहा कि इलेक्शन के समय भी विकास कार्य नहीं रूकता।12 गांव में 6 करोड़ की लागत से 12 सरकारी नलकूप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा हम सांसद के रूप में नहीं मां और एक सेवक के रूप में काम करते हैं। हमारी सेवा आपके लिए, फूल-पौधों के लिए और जानवरों के लिए होती है।उन्होंने कहा मैं नवीं बार सांसद होने जा रही हूं।लेकिन लोगों की सेवा व मदद करना ही अपना धर्म समझती हूं।नुक्कड़ सभाओं को सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने भी संबोधित किया और सांसद मेनका को देश में सबसे बड़ी जीत दिलाने की अपील की।