युवक ने एक घर में घुसकर खुद को गोली मारी…प्रेम प्रसंग की चर्चाएं
डेडपुड़ी कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाई

सहारनपुर : बाइक पर सवार होकर आए एक युवक ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर अपने आपको गोली मार ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई। परिजनों ने ग्राम प्रधान की घटना की जानकारी दी। प्रधान की सुचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और सीओ बेहट मौके पर पहुंचे। मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दरअसल, मामला थाना मिर्जापुर इलाके के गांव अबाबाकरपुर नौगांवा का है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 6 बजे बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार होकर एक युवक गांव में आया और लक्ष्मी सिंह पुत्र सुक्कड के मकान में घुस गया और तमंचे से अपने आपको गोली मार ली। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घर में अफरा तफरी मच गई। गृह स्वामी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे वह घर से निकलकर अपने घेर (पशुशाला) में जा रहा था। जैसे ही वह घर से निकला तो एक युवक बाइक खड़ी कर उसके घर में चला गया। उसने समझा कि उसके भाई का कोई परिचित होगा। कुछ ही देर बाद उसके घर से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो युवक का लहुलुहान शव पड़ा था। लक्ष्मी सिंह ने ग्राम प्रधान मौहम्मद दिलशाद को जानकारी दी।
जिसके बाद ग्राम प्रधान मौहम्मद दिलशाद ने थाना मिर्जापुर पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटना की खबर मिलने पर सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान हेमंत पुत्र राजेश निवासी गांव उसंड कोतवाली बेहट के रूप में हुई है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी चर्चाओं में बना हुआ है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मिर्जापुर थाने पहुंचे लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस युवक के परिजनों के संपर्क में है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।