आदमखोर भेड़िया हुआ पिंजरे में कैद, 35 गाँव खौफ में, 45 दिनों में 8 बच्चे और एक महिला को बनाया शिकार

यह चौथा भेड़िया है जिसे वन विभाग ने पकड़ा है लोगों को कुछ राहत मिली है

ख़बर शेयर करें -
आखिर हुआ कैद आदमखोर भेड़िया पिंजरे में कैद.  एक दो और भी बताये जा रहे हैं जिनको पकड़ा जाना है.  शेर, बाघ,तेंदुवा नहीं बल्कि भेड़िया ने 35 गाँव के लोगों को खौफ में जीने को मजबूर कर रखा है. उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेडिया का आतंक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर हाई लेवल मीटिंग भी  की थी.  बहराइच में बच्चों को बचाना बड़ी चुनौती वन विभाग के 200 लोग कर रहे है ड्रोन से निगरानी 35 गांव डर के साए में !भेड़िया दबे पांव आते हैं रात्रि के समय और बच्चों को ले जाते हैं 45 दिनों से भेड़ियों का आतंक आठ बच्चे एक महिला को बना चुके हैं शिकार एक्शन में  लगाई गई है 12  टीम ! कछार में आतंक का पर्याय बना एक और नर भेड़िया गुरुवार की सुबह वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। उसके पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। दो मादा एक नर भेड़िया पहले पकड़े जा चुके हैं।

Related Articles

हिन्दी English