ऋषिकेश : गंगा नगर निवासी ब्यक्ति ने चूहे की दवा गटक कर आत्महत्या करने की कोशिश

बदायूं का रहने वाला है ब्यक्ति यहां रेहड़ी लगाता है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। गंगा नगर निवासी ब्यक्ति ने विषाक्त चीज गटक कर जान देने की कोशिश की है। मामला आज सुबह 10.30 बजे का है। ब्यक्ति का नाम रामवतार पुत्र शंकर सिंह (35) है और सरकारी हॉस्पिटल में फिलहाल उपचाराधीन है।

गंगा नगर निवासी रामअवतार मूलतः उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है वर्तमान में गंगानगर में रह रहा है और बाजार में रेहडी लगाता है। उसके जीजा मितपाल ने बताया की ‘रामअवतार ने क्यों खाया जहर मुझे पता नहीं है लेकिन बता रहा है कि चूहे मारने वाली दवा गटक गया है उसके बाद जैसे ही मुझे पता लगा इसकी हालत खराब होने लगी तुरंत सरकारी हॉस्पिटल लेकर आये हैं। इसके बच्चे बदायूं में गांव में रहते हैं पत्नी और तीन बच्चे हैं’. रामअवतार यहां पर अकेले रहता है कमरा लेकर। रामअवतार उल्टियां करने में है डॉक्टर उपचार कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English