चमोली के  नारायणबगड़  के जुनेर गाँव की महिला मंगल दल ने जीता श्रावणी मेले का ख़िताब

ख़बर शेयर करें -
चमोली :  महामृत्युंजय श्रावणी पर्यटक एवं सांस्कृतिक मेले में महिला मंगल दलों ने छटा बिखेरी । ग्राम पंचायत जुनेर की महिला मंगल दल ने लोकगीत व लोक नृत्य का ख़िताब जीतकर प्रथम स्थान पर रही, विजेता महिला मंगल दल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सम्मानित किया ।तीन दिवसीय मेले में विभिन्न ग्राम सभाओं ने प्रतिभाग किया। महिला मंगल दल जुनेर के द्वारा पार्वती फरस्वाण के नेतृत्व में जीतु बगडवाल पर आधारित गीतों व नित्य से सभी का मन मोह लिया।बड़े मंच से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्रामीणों में ख़ुशी है। श्रावणी मेला विगत 28 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है,जो कि एक ऐतिहासिक मेला भी साबित हो रहा। पार्वती फरस्वाण ने कहा मेले में जीतू बगड़वाल कहानी पर आधारित नृत्य महिला मंगल दल जुनेर ने किया प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया, महिला मंगल दल के द्वारा आगामी प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर राज्य स्तरीय पर भी इस तरह का प्रदर्शन किया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, हरेन्द्र सिंह बुटोला,जयपाल सिंह आदि ।

Related Articles

हिन्दी English