AITSC में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की कैडेट माही ने फायरिंग में रजत पदक प्राप्त किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार यानी  दिनांक 15- 09- 2025 श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (AITSC) में विद्यालय की कैडेट माही ने फायरिंग में रजत पदक प्राप्त करने पर  प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी  ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में स्वागत व स्मामन किया गया.
प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी ने कहा कि सभी बच्चों को माही से प्रेरणा लेनी चाहिए. सीनियर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि एआईटीएससी (अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर”) राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर का शिविर है, जिसमें पूरे भारत के चुने हुए एनसीसी कैडेट्स सेना विंग के प्रशिक्षण और विभिन्न सैन्य अभ्यासों जैसे बाधा प्रशिक्षण, मानचित्र पठन और निशानेबाजी में भाग लेते हैं। जूनियर एनसीसी ऑफिसर विकास नेगी ने कहा कि इसका उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व, शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक तीक्ष्णता और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करना है। अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर 2025 (एआईटीएससी) का उद्घाटन डीजी एनसीसी कैंप, दिल्ली कैंट में हुआ, जिसमें देश भर के 17 डिवीजनों के 1500 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, एनसीसी अधिकारी विकास नेगी,शिव प्रसाद बहुगुणा, भगवती प्रसाद ,जोशी,जितेन्द्र बिष्ट , डॉ सुनील दत्त थपलियाल,नवीन मैंदोला ,रंजन अंथवाल ,संजीव कुमार , विकास नेगी,प्रवीण रावत,, नीलम जोशी, सुशीला बर्थवाल,शकुन्तला आर्य,पूजा,, प्रवीण रावत,  आदि उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English