महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे उत्तराखंड, जौलीग्रांट से सीधे मसूरी के लिए निकले शादी में शिरकत करने


जौलीग्रांट : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज दो नाम, महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पन्त मसूरी पहुंचे हैं. पन्त की बहन की शादी में शिरकत करने धोनी पहुंचे हैं. पन्त का निवास उत्तराखंड के रूड़की में है. पन्त दुबई में चैम्पियनशिप ट्राफी में शिरकत करने के बाद सीधे जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे. वहां से धोनी भी उनके साथ पहुंचे हैं. मसूरी में पन्त की बहन की शादी हो रही है. इस दौरान कई फैन्स सेल्फी लेते हए नजर आये एअरपोर्ट पर. हालाँकि वे किसी से मिले नहीं. चलते चलते लोगों ने मोबाइल में अपनी तस्वीरें कैद की. इस दौरान धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी मौजूद रहीं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मंगवलार 11 मार्च को उत्तराखंड पहुंचे. आपको बता दें, धोनी जब भी मौक़ा मिलता है वे उत्तराखंड आते रहते हैं. उनका पैत्रक गाँव भी अल्मोड़ा जिले में ल्वाली. वे कुछ समय पहले अपने गाँव भी आये थे पत्नी साक्षी धोनी के साथ.