ऋषिकेश में महेंद्र सिंह के साथ मारपीट मामला, UKD नेता मिले SP ग्रामीण से

देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी मेयर (ऋषिकेश) प्रत्याशी महेंद्र सिंह के साथ मारपीट मामले में उक्रांद नेता मिले एसपी ग्रामीण से. कार्रवाई की मांग की. सौंपा ज्ञापन. उक्रांद नेता प्रमिला रावत ने जानकारी देते हुए बताया, ” उक्रांद नेता महेंद्र सिंह के साथ कुछ समय पहले जिला अधिकारी दरबार में कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज मार पिटाई पर उतारू हो गए थे, उसी को लेकर मंगलवार को एसपी ग्रामीण से मुलाकात करके इसमें जल्द कार्यवाही की मांग की गयी. जिसमे अधिकारी ने पूरा भरोसा दिलाया कि जल्द इसमें जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान, दल के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन,कुशाल सिंह गाड़ियां , कार्यालय प्रभारी दीपचंद उत्तराखंडी,राजेंद्र सिंह रावत,देवेंद्र प्रसाद उनियाल,रमेश चौधरी,अबल सिंह,विनोद नेगी,रघुबीर सिंह राणा,महेंद्र सिंह,आदि लोग मौजूद रहे. 




