यूपी : स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती


- प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गरिमामयी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर में महर्षि बाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सभी फैकल्टी सदस्य,सीनियर रेजिडेंट,जूनियर रेजिडेंट एवं MBBS के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महर्षि बाल्मीकि के आदर्शों, उनके जीवन-दर्शन एवं रामायण में उनके योगदान पर चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेने की बात करते हुए छात्रों को उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति,आदर्श जीवन मूल्यों एवं महापुरुषों के योगदान से अवगत कराना था। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
