महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की विमान हादसे में मौत
अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई लोगों ने जताया दुख
- पायलट सुमित कपूर और को-पायलट सांभवी पाठक शामिल थे
- विमान में दो क्रू मेंबर्स के अलावा अजित पवार के दो स्टाफ मेंबर थे जिनके नाम हैं- विदिप जाधव और पिंकी माली

मुंबई : महाराष्ट्र ने एक बड़ा नेता खो दिया है. उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत हो गयी है. पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. पाँचों निजी विमान से बारामती जा रहे थे. बताया जा रहा है, बारामती में दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान पायलटों को रनवे देखने में दिक्कत हुई, जिसके बाद एक जानलेवा हादसा हुआ जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजितपवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। VSR वेंचर्स द्वारा ऑपरेट किया जा रहा Learjet 45 विमान खराब विजिबिलिटी के कारण दोबारा चक्कर लगाने लगा. क्रू ने कोई #मेडे कॉल जारी नहीं किया. विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे.पवार जिस विमान में सवार थे वो लियरजेट-45 (LJ45) एक मध्यम आकार का विमान है, जिसे बिज़नेस जेट या चार्टर फ्लाइट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.कनाडाई विमान कंपनी बॉम्बार्डियर के बनाए गए लियरजेट विमानों का इस्तेमाल कई चार्टर कंपनियां करती हैं.इस विमान में दो हनीवेल TFE731-20AR/BR टर्बोफैन इंजन लगे होते हैं और इसमें एक बार में लगभग आठ यात्री यात्रा कर सकते हैं.नागरिक उड्डयन अधिकारियों के अनुसार, विमान सुबह करीब 8:48 बजे रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के पास लैंडिंग की कोशिश के दौरान कंट्रोल खो बैठा. विमान रनवे से टकरा कर हादसे का शिकार हो गया.

बारामती में ही कल यानि गुरु वार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनकी पार्टी एनसीपी है वे अध्यक्ष थे पार्टी के. देखना होगा किसको पार्टी की कमान मिलेगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद बारामती पहुँच चुके हैं. इसके अलावा कई अन्य बड़े नेता भी बारामती पहुँच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हादसे के बाद शरद पवार से फोन पर बात की. शरद पवार भी बारामती पहुँच चुके हैं. कल ११ बजे अंतिम संस्कार होगा बारामती में. हादसे की सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.




