रामानंद संत सेवा आश्रम ऋषिकेश में मनाई गई महाराज की 725वीं जयंती, वाद्य यंत्रों के साथ नगर में निकली शोभायात्रा, संतों ने किया याद
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) विरक्त वैष्णव मंडल समिति की ओर से मायाकुंड स्थित रामानंद संत सेवा आश्रम में जगतगुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की 725 वीं जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई. समिति की ओर से नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में संत महंतों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. मंगलवार को आयोजित शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर हरिद्वार रोड तिलक रोड हीरालाल मार्ग अंबेडकर चौक रेलवे रोड से वापस हरिद्वार रोड लक्ष्मण झूला रोड क्षेत्र रोड भरत मंदिर होते हुए सुभाष चौक से वापस रामानंद आश्रम पहुंची शोभायात्रा का जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर संत महंतों महामंडलेश्वर जगद्गुरुओ का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इसके अलावा श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय,नेपाली संस्कृत महाविद्यालय, पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय, कृष्ण कुंज संस्कृत महाविद्यालय, हेमकुंड साहिब, निर्मल आश्रम स्साहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा में भाग लिया.
=
=