ऋषिकेश :ध्वजारोहण कर प्रतिष्ठित ‘हृषीकेश बसन्तोत्सव २०२६” का शुभारम्भ किया महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने

- जनवरी २० से २५ जनवरी तक चलेगा हृषिकेश बसंतोत्सव २०२६
- कई कार्यक्रम होंगे, कई खेलों से भी रूबरू होंगे खिलाड़ी, दिखायेंगे हुनर
- रंग, संस्कृति, खेल, परंपरा, श्रध्हा, भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है महोत्सव में
- देश के प्रतिष्ठित कलाकार करते है शिरकत महोत्सव में, लोक गीत, संगीत का होगा प्रस्तुतीकरण
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) तीर्थनगरी ऋषिकेश का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव का मंगलवार से आगाज हो गया है. भव्य कार्यक्रम में झंडा चौक पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के द्वारा ध्वजारोहण कर बसंत उत्सव का आगाज किया गया. बसन्तोत्सव समिति ऋषिकेश द्वारा बसन्तोत्सव 2026 के उपलक्ष में आयोजित प्रातः मैराथन दौड़ आयोजित की गई. जिसमें अंडर-19 में रीत थापा प्रथम, जितेश कुमार द्वितीय, सिद्धार्थ पंत तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में रिया रिया भंडारी प्रथम, प्रिया कश्यप द्वितीय, गुनगुन तृतीय स्थान ने प्राप्त किया. अंडर 14 बालक वर्ग में राघवेंद्र दास प्रथम, कपिल यादव द्वितीय, मोहित भट्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 में बालिका वर्ग में राधिका राणा प्रथम, प्रत्यक्ष द्वितीय, प्रांसी तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अमित अत्री ने विजेताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम संयोजक सुनील प्रभाकर, सहसंयोजक प्रवीन रावत के द्वारा प्रतियोगिता का कुशल आयोजन कराया गया।इस दौरान जितेंद्र बिष्ट लखविंदरसिंह विकास नेगी, दीपक भारद्वाज, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे.
इस अवसर पर महंत प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा, “यह प्रतिष्ठित आयोजन हर वर्ष होता है. रंग, लोक परंपरा, खेल, गीत संगीत, मनोरंजन के साथ साथ पारंपरिक खेलों को एक मंच प्रदान करता है. हम हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. अलग तरह का देखने को मिले. सभी प्रतिभागियों को मेरी तरफ से शुभकामनायें.”

इसके पश्चात जनपद स्तरीय संस्कृत महाविद्यालय छात्र क्रीडा प्रतियोगिताएं श्री भरत मन्दिर इंटर काँलेज के मैदान में सम्पन्न हुई. जिसमें विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रातः काल उदघाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉक्टर वाजश्रवा आर्य, महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य, क्रीडा समिति के संयोजक डॉक्टर जनार्दन कैरवान, कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र दत्त भट्ट ने दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया.
आचार्य बालकृष्ण का स्वागत सम्मान करते हुए महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य व् अन्य
बसन्तोत्सव समिति को धन्यवाद, इतना बड़ा मंच प्रदान किया-डॉक्टर वाजश्रवा आर्य—ध्वजारोहण के साथ मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बसन्तोत्सव समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति ने संस्कृत छात्रों के शारीरिक विकास डॉक्टर वाजश्रवा आर्य के लिए उनको इतना बड़ा मंच प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढने का अवसर प्राप्त होता है. महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला समिति के संयोजक दीप शर्मा एवं विनय उनियाल, वरुण शर्मा,ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी. क्रीडा समिति के संयोजक डाँक्टर जनार्दन कैरवान ने कहा कि इस शुभ अवसर पर बाँलीवाल प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, लंबी कूद, दौड 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर ,लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सायंकालीन पुरुस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव पद्माकर मिश्रा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी. इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक नवीन भट्ट प्रधानाचार्य डाँक्टर ओमप्रकाश पूर्वाल विजय जुगलान, मंच संचालक आचार्य सुभाष डोभाल, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, मनोज कुमार द्विवेदी, डॉक्टर गिरीश पाण्डे, विकास नेगी, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अन्थवाल, के.पी उनियाल, शान्ति प्रसाद डंगवाल , जितेन्द्र भट्ट , विपिन बहुगुणा, सुनील विजल्वाण आदि उपस्थित रहे.



