महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज का दिगंबर अखाड़े में “योगानंद द्वाराचार्य” पद पर पट्टाभिशेक होगा बुधवार को
ऋषिकेश/प्रयागराज : महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज का दिगंबर अखाड़े में “योगानंद द्वाराचार्य” पद पर पट्टाभिशेक होगा बुधवार को. उनके आश्रम प्रतिनिधि द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, “सभी वैदिक सनातनी देशवासियों को आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु “योगानन्द द्वाराचार्य” पद पर महामण्डलेश्वर श्री स्वामी दयाराम दास जी महाराज, श्री राम तपस्थल आश्रम सनकादिक भागवत पीठ आनन्द घाट ब्रह्मपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड का पट्टाभिषेक, विक्रम संवत २०८१, गुरुवार शुक्ल पक्ष नवमी, दिनांक -०६/०२/२०२५ को दिगम्बर अखाड़े में सायं ०४ बजे, महाकुम्भ प्रयागराज में किया जाएगा।सभी वैदिक सनातनी देशवासी सादर आमंत्रित हैं।” निवेदक हैं महामंडलेश्वर स्वामी महावीर दास, महामंडलेश्वर स्वामी दिलीप दास महामंडलेश्वर स्वामी अजय राम दास महाकुम्भ मेला प्रयागराज। देश विदेश के प्रसिद्द संतों में उनका नाम लिया जाता है. महाराज श्री आजकल महाकुम्भ में गए हुए हैं.