उत्तरकाशी : अपने शीतकालीन आवास से माँ गंगा गंगोत्री धाम के लिए रवाना, श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम में देंगी मंगलवार से दर्शन (वीडियो में दर्शन करें)
सुभाष बडोनी की रिपोर्ट :
उत्तरकाशी : अपने शीतकालीन आवास से माँ गंगा गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना. माँ गंगा अपने श्रदालुओ को गंगोत्री धाम में देंगी कल दर्शन।
वीडियो में दर्शन करें——मां गंगा के——
सोमवार को माँ गंगा कि डोली अपने शीतकाल आवास मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है. सोमेश्वर देवता के सानिध्य में माँ गंगा कि डोली अपने शीतकालीन आवास से मुखवा से 12:15 बजे गंगोत्री धाम के लिए निकल चुकी है. आज माँ गंगा कि डोली भैरोघाटी पहुंचेगी. भैरोघाटी में आज माँ गंगा कि डोली रात्रि विश्राम करेगी. कल सुबह माँ गंगा कि डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी.
गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल के अनुसार माँ गंगा के कपाट खुलने का समय कल 11:15 पर होगा.
कल से श्रदालुओ के लिए माँ गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में होंगे. पिछले दो वर्षो से कोरोना काल के समय श्रदालुओ को माँ गंगा के दर्शन नहीं हो पा रहे थे. इस बार सभी श्रदालु माँ गंगा के दर्शन कर पाएंगे.