लच्छीवाला टोल प्लाजा सड़क दुर्घटना…मैनेजमेंट कंपनी तुरंत पंकज पंवार और रत्नमणि उनियाल के परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा दे : लुसुन


- अगर दोनों परिवारों को लच्छीवाला टोल प्लाजा मैनेजमेंट कंपनी 50-50 लाख मुआवजा नहीं देती है तो हम लच्छीवाला टोल प्लाजा उखाड़ फेंकेंगे -लुसुन
- टोल प्लाजा एक बार फिर विवादों में….अब कांग्रेस भी विरोध में आ गयी है, आज प्रदर्शन

डोईवाला: देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा…बन्ने के बाद हमेशा विवादों में रहा….यहाँ न केवल दुर्घटनाएं हो रही हैं बल्कि दुर्ब्योहर, अवैध तरीके से बनाये जाने के इस टोल प्लाजा पर आरोप लगते आये हैं. अब दो युवा कर्मियों की मौत..जिससे हर कोई सिहर उठा है…युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता भू कानून संघर्ष समिति से जुड़े युवा लुसुन तोडरिया ने अब मांग की है दोनों के परिवारों को ५०-५० लाख रुपये मुवावजा दे टोल प्लाजा की मैनेजमेंट कंपनी..नहीं तो उन्होंने चेतावनी दी है आन्दोलन होगा. लुसुन ने लिखा है…“इस समाज को नींद कैसे आ रही है ?लच्छीवाला टोल प्लाजा लगातार दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है । लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक दुर्घटना में टिहरी न्यायालय में नियुक्त ड्यूटी पर जा रहे पंकज पंवार जी और रत्नमणि उनियाल जी की दुखद मृत्यु हो गई । ईश्वर दोनों परिवार को ये दुख सहने का साहस दे ।लच्छीवाला टोल प्लाजा का हमने हमेशा विरोध किया । यह टोल प्लाजा सिर्फ और सिर्फ पहाड़ के लोगों को लूटने के लिए बनाया गया है । इस दुर्घटना ने न सिर्फ टिहरी के 2 चिराग बुझा दिए बल्कि दो परिवारों के लिए ऐसा खालीपन छोड़ दिया जो कभी नही भर सकेगा । हम चैन की नींद सो तो रहे है पर सोचिए जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ उसको कितना आघात पहुंचा होगा । वैसे तो किसी की मृत्यु की भरपाई कोई भी ताकत नही कर सकती पर फिर भी एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि मृतक आश्रितों के लिए कुछ न कुछ तो कर ही सके।लच्छीवाला टोल प्लाजा की मैनेजमेंट कंपनी तुरंत पंकज पंवार जी और रत्नमणि उनियाल जी के परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा दे ।अगर दोनों परिवारों को लच्छीवाला टोल प्लाजा मैनेजमेंट कंपनी 50-50 लाख मुआवजा नहीं देती है तो हम लच्छीवाला टोल प्लाजा उखाड़ फेंकेंगे ।