लखनऊ : अंतराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेत्री बबिता फोगाट ने की सीएम योगी से मुलाकात
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अंतराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेत्री बबिता फोगाट ने की सीएम योगी से मुलाकात की. बबिता फोगाट ने ट्वीट किया वहीँ मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के दौरान हनुमान जी की मूर्ति भेंट की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को. दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बबिता फोगाट ने योगी आदित्यनाथ को बधाई व् शुभकामनायें दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल हैंडल से भी दोनों की मुलाकात के तस्वीरें पोस्ट की गयी हैं.फोगाट परिवार पहलवानी के खेल में विश्व प्रसिद्द है. बबिता की बहनें भी पहलवानी करती हैं और देश का प्रतिनिधत्व वर्तमान में भी कर रही हैं.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी से आज उनके सरकारी आवास पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान @BabitaPhogat जी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/JBeYOFk6Ux
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 23, 2022
उप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री परमश्रद्धेय श्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हे पुनः मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मिलना अच्छा अनुभव रहा। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हूँ।
🙏🙏 pic.twitter.com/Y2rUuYr2yc— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 23, 2022