लखनऊ : यूपी में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गयी है. नई गाइडलिने जारी की गयी है योगी सरकार ने. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातर बढ़ रही हैं। कोरोना की चौथी लहर की आशंका और प्रदेश में बढ़ते कोविड पॉजिटिव मामलों के बीच योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है। साथ ही लखनऊ सहित एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।

ALSO READ:  नाम वापस लिया...मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ, कांग्रेस के लिए काम करूंगा : सूरत सिंह कोहली

गाइडलाइन के मुताबिक NCR के नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत और लखनऊ के स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ़ के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.अब हैंड वाश, हैंड सैनिटाइज़ के बाद ही स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को एंट्री दी जाएगी.

Related Articles

हिन्दी English