भाजपा ने 45 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह लड़ेंगे बलिया से चुनाव

Ad
ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस बार 45 की लिस्ट जारी की है. रविवार की देर शाम जारी की लिस्ट. जिसमें स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है।पहले लखनऊ के सरोजनी नगर से टिकट मांग रहे थे दयाशंकर सिंह. भाजपा ने 7 महिलाओं को भी टिकट दिय है इस लिस्ट में. ये हैं जिनको टिकट दिया गया है.

ALSO READ:  मुनि की रेती : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी

भाजपा ने शिवपुर से अनिल राजभर, बलिया से दयाशंकर सिंह, अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य का टिकट फाइनल किया है। बता दें कि 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा अब तक 355 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।उत्तर प्रदेश में चुनाव अब पूरे जोर शोर से है.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English