लखनऊ : भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव पहुंची लखनऊ, मुलायम से लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : अर्पणा बिष्ट यादव ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद लखनऊ पहुंचकर मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लिया. तस्वीर ट्विट्टर पर शेयर की अपर्णा यादव ने. समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपाई बनने के बाद अपर्णा यादव की यह पहली तस्वीर है.

अपर्णा ने मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेती फोटो ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इससे पहले समाजवादी पार्टी में भाजपा के कई नेता मंत्री समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. अब भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम के घर में सेंध लगाकर मुलायम की बहु और साधू प्रमोद गुप्ता को भाजपा में शामिल करवा लिया है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा यादव को बीजेपी नहीं जाने के लिए समझाया था, लेकिन वह नहीं मानीं। हालांकि, अपर्णा यादव ने बीजेपी में शामिल होने वक्त कहा था कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहेंगी। उन्‍होंने कहा था कि वह नेताजी और सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर आई हैं। माना जा रहा है कि ये तस्वीर शेयर करके अपर्णा ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव को जवाब भी दे दिया है। अब देखना होगा क्या भाजपा अपर्णा यादव को चुनाव लड़वाती है या नहीं.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

Related Articles

हिन्दी English