लखनऊ : एक्ट्रेस कंगना रनौत ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, पोस्ट की शेयर
लखनऊ : कंगना पहुंची लखनऊ…बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक के बाद एक खुलासे कर अपने फैंस को हैरान किया हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं, दरअसल, एक्ट्रेस लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंची हैं. दोनों की यह मुलाकात खूब चर्चा में है. जहां एक तरफ राजनीति का बड़ा चेहरा वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड का बड़ा चेहरा. कुछ लोग तो कंगना की राजनीति में एंट्री की कयास लगाने लगे हैं. दोनों हस्तियों के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात रविवार शाम को हुई थी, इससे पहले दोनों की मुलाकात पिछले साल 2 अक्टूबर को हुई थी.
#UPCM @myogiadityanath से आज उनके सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/DaPpC9PQBh
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2022
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी और सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर साझा की है, जिसको उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है, उन्होंने लिखा – हाल ही में हुए चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ये एक अद्भुत शाम थी महाराज जी की करुणा, चिंता और जुड़ाव की गहरी भावना मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करती है. मैं खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं.’ वैसे इससे पहले देखा जाए तो कंगना ने सीएम योगी को हमेशा समर्थन दिया है सोशल मीडिया में उनकी पोस्ट पर गौर करें तो.