एक दूसरे हाथ थामे प्रेमी युगल कूदे नदी में, एक का शव बरामद

आगरा : प्रेम नगरी कहे जाने वाले आगरा का मामला है. एक दूसरे का हाथ थामे यमुना में कूदे युवक युवती,बाइक खड़ी कर यमुना में कूदे युवक युवती.गोताखोरों ने युवक के शव को निकाला बाहर.युवती न नहीं चल सका पता,तलाश जारी.युवक है फिरोजाबाद के दौलत पुर का रहने वाला.जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान गुलशन यादव के रूप में हुई.युवती कौन नहीं हो सकी जानकारी,पुलिस जांच में जुटी.आगरा थाना बाह के बटेश्वर घाट की घटना.



