प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर की है. प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों मे 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी मौत की खबर जैसे ही परिजनो को मिली तो परिवार मे कोहराम मच गया घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी अंकित पुत्र रामनाथ कम्पनी से काम करके घर लोटने के बाद अपनी मां को यू पी के थाना फतेहपुर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव भट्ट पुरा में जाने की बात कह कर घर से चला गया देर शाम अंकीत की प्रेमिका ने फोन कर मां को बताया की उनके बेटे की जहरीली वस्तु के सेवन करने के कारण उसकी हालत खराब हो गयी है. मेरे भाई उसे आयुष्मान हॉस्पिटल में छुटमलपुर लेकर गये है. यह सूचना मिलते ही परिजनों के पांव तले जमीन निकल गयी. आनन फानन में परिजन छुटमलपुर पहुंचे परिजनों को अंकित वहां कही नहीं मिला. देर शाम छुटमलपुर रुड़की हाईवे पर स्थित एक गैस्ट हाउस के पास अंकित गंभीर हालत में पड़ा मिला. परिजनों ने तुरन्त अंकित को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सहारनपुर ले गए जहां रास्ते में ही अंकित ने दम तोड दिया. अंकित की मौत के बाद से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
परिजनों का आरोप लगाते हुए बताया की हमारे बेटे का भटपुरा गांव की एक लड़की के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी के चलते हमारे बेटे को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया और उसकी साथ मारपीट कर हत्या कर दी. हमने बेटे के शरीर पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं और नाक से खून निकल रहा था. अंकित बहुत ही गरीब परिवार का लड़का था वही अपने परिवार का पालन पोषण करता था. थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया मामला संज्ञान में है शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.