ऋषिकेश :बिहार निवासी खोये बच्चे को घाट पुलिस चौकी स्टाफ ने मिलवाया उसके परिजनों से, जानें मामला

ख़बर शेयर करें -
  • पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट कोतवाली ऋषिकेश  का मामला है  
ऋषिकेश :  बुधवार को  सुबह 10:30 बजे लगभग निर्मल आश्रम अस्पताल स्टाफ द्वारा पुलिस चौकी को सूचना दी गई कि एक बच्चा लगभग 4-5 वर्ष  का हमारे अस्पताल परिसर में काफी देर से घूम रहा है.  त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस कर्मियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में बच्चे के मां-बाप और घर का पता लगाने गई तो कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई पुलिस बच्चे को त्रिवेणी घाट चौकी लेकर आयी बच्चे से नाम पता पूछा गया. बच्चे ने अपना नाम गोलू बताया और कुछ भी अन्य जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा बच्चे की फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में और कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी पुलिस ग्रुपों में सर्कुलेट की गई.  लगभग शाम 4:00 बजे जब चौकी प्रभारी  बिनेश कुमार  कांस्टेबल विनीत कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे. तो एक व्यक्ति हाथ में पंपलेट वह फोटोग्राफ लेकर ऋषिकेश बाजार में घूमता हुआ दिखाई दिया. चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति को बच्चे की फोटो दिखाई गई तो व्यक्ति ने कहा कि हां मेरा बच्चा यही है ।व्यक्ति को चौकी आने के लिए कहा गया बच्चे के परिजन पुलिस चौकी त्रिवेणी घाट आए बच्चों द्वारा अपने मां-बाप की पहचान की गई। उक्त बच्चे को परिजनों  (पिता) पिंटू दास पुत्र जागेश्वर निवासी खुरामपुर चकोर बेगूसराय बिहार की सुपुर्दगी में दिया गया।
पुलिस टीम–
उनि0 बिनेश कुमार
विनीत कुमार
भुवन चंद्र
हरीश गुसाईं
चैतन्य कुमार 

Related Articles

हिन्दी English