रायवाला: लोको फुटबॉल क्लब रायवाला टीम का शानदार प्रदर्शन, जीता मैच

रायवाला लोको फुटबॉल क्लब रायवाला टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीता मैच। रायवाला खेल मैदान में दो दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वीरेंद्र रावत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पहुंचे। यह मैच लोको फुटबॉल क्लब रायवाला की टीम के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से बासु कुमार यादव कोच, राहुल शर्मा, हरी गौतम, रिवाइव चौहान, रवि बंगवाल, हिमांशु सिमटी, निशांत कुमार रहे।
संजीव भट्ट, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, दिव्य बेलवाल, रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरी, प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार, खंडगांव के ग्राम प्रधान शंकर दयाल और गौहरी माफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल बबीता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य और अलका क्षेत्री ने युवाओं के उत्साह बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया।।दिल्ली,मेरठ, मुज्जफ्फर नगर, देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश, रायवाला, श्यामपुर और हरिपुर की टीम ने प्रतिभाग किया।