ऋषिकेश में श्यामपुर हाइवे पर गिफ्ट सेंटर के ताले टूटे, तीन चोर दिखे CCTV में

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  शनिवार तडके हाइवे किनारे पोखरियाल कॉम्प्लेक्स में एक गिफ्ट सेंटर के तले टूटे.गढ़ी, श्यामपुर स्थित भल्लाफर्म में
दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के  समीप हाइवे किनारे सीसीटीवी कैमरे के समयानुसार आज सुबह 1:40 बजे पोखरियाल कॉम्प्लेक्स में  माही गिफ्ट सेंटर की शॉप का ताला तोड़ा गया। सीसीटीवी कैमरे में 3 शातिर चोर दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गिफ्ट शॉप के अंदर का सामान खंगाला। कुछ ना मिलने पर उन्होंने गल्ले में से 5 – 6 सौ रुपए लेकर गढ़ी मोड़ पर एक और शॉप पर सेंध मारी  लेकिन वह दुकान एक ऑफिस होने के कारण वहां कुछ नहीं मिला। थाना ऋषिकेश अंतर्गत श्यामपुर चौकी पुलिस के अनुसार वे करीब सवा 1 बजे गढ़ी मोड़ से ही राउंड लगाकर गए थे। उसके कुछ देर बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

Related Articles

हिन्दी English