ऋषिकेश : छिद्दरवाला में भूमि अधिग्रहण मुवावजा व अन्य मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिला NHAI के अधिकारियों से

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज छिददरवाला क्षेत्र मे एन एच आई द्वारा विगत दिनों ध्वस्तीकरण की कारवाई के बारे में एक प्रतिनिधिमंडल ने एनएच के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। संबंधित मामले में पांच बिंदु आधारित ज्ञापन सौंपा गया।

रमन राँगड जिला पंचायत सदस्य साहबनगर प्रतिनिधि और धनराज रावत अध्यक्ष व्यापार मण्डल छिददरवाला रवि राणा पंचायत सदस्य छिददरवाला मनवर रावत पंचायत सदस्य चकजोगी गौरव कंडियाल आदि का एक प्रतिनिधिमंडल पंकज कुमार मोर्या प्रोजेक्ट डायरेक्टर देहरादून राहुल मीणा एग्जीक्यूटिव एन एच आई देहरादून से मिलकर छिददरवाला हाईवे की विभिन्न समस्याओ के समाधान के बारे मे ज्ञापन देकर चर्चा की ।

ALSO READ:  ऋषिकेश में आबकारी की रेड, जाटव बस्ती बनखंडी से ३ महिलायें गिरफ्तार

निम्न बिंदु इस प्रकार हैं-
1 जिन ग्रामीणो का जमीन अधिग्रहण के बाबजूद अभी तक मुआवजा नही दिया गया उन्हे जल्द मुआवजा देने की मांग की।
2 भविष्य मे जब भी अतिक्रमण हटाने की कारवाई NHI द्वारा हो उससे पूर्व चिन्हीकरण किया जाय ताकि ग्रामीणो व व्यापारियो को जानकरी हो और उन्हे नुकसान से बचाया जा सके।
3 छिददरवाला क्षेत्र मे आय दिन हो रही दुर्घटनाओ से बचने के लिए रेड लाइट एक माह के भीतर लगवाने को कहा।
4 हाइवे के दोनो तरफ सर्विस रोड और नाली का निर्माण जल्द से जल्द किया जाय तथा व्यापारियो के हितो को ध्यान मे रखते हुए छिददरवाला क्षेत्र मे फ्लाईओवर न बनाया जाय ताकि स्थानीय लोगो के व्यापार को नुकसान न हो।
5 हाईवे की बन्द पडी स्ट्रीट लाइट को जल्द चालू किया जाए।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन एच आई देहरादून द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Related Articles

हिन्दी English