बारिश से हाल बुरा, खदरी वार्ड नंबर पांच में टैंकर से पानी ले जाते स्थानीय लोग


ऋषिकेश : बीती रात भारी बारिश और बिजली कड़कने से कई जगहों पर नुकसान की खबर है।विद्युत विभाग के श्यामपुर उपखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जल गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़क माफ में न केवल सन्नाटा पसर गया बल्कि पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।खड़क माफ के वीरचंद्र सिंह गढ़वाली नगर सहित वार्ड नंबर पांच और छह में जल संस्थान के जोन नंबर तीन में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से नलकूप शनिवार शाम तक भी नहीं चल सका।पेयजल संकट की समस्या के समाधान के लिए जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद प्रसाद जुगलान ने जल संस्थान के सहायक अभियंता कमलेश पंत को वाटर टैंक से जलापूर्ति के लिए कहा। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जल आपूर्ति बाधित वार्डो में जल संस्थान ने ट्रैक्टर से पानी पहुंचाया।बीती रात बिजली के कड़कने से लोगों के विद्युत उपकरण जल गए। जुगलान ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में लोगों की विद्युत मोटर के अलावा फ्रिज और टीवी भी खराब हो गए।
उन्होंने कहा कि अचानक बिजली पानी के संकट ने लोगों को एक बार फिर उत्तराखंड राज्य स्थापना से पूर्व के दिनों की याद दिला दी है लोग पीने के पानी के लिए उन घरों की तरफ दौड़ लगाते देखे गए जिनके घरों में अभी भी हैंड पंप लगे हुए हैं।वार्ड नंबर पांच के ही स्थानीय निवासी भूतपूर्व सैनिक राम प्रसाद जुगलान ने बताया कि उनके घर में दो दिन से बिजली नहीं है।विद्युत उप खंड श्यामपुर के सहायक अभियंता एसपी बहुगुणा ने बताया कि आकाशीय बिजली कड़कने से कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आया है जिन्हें युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है।देर शाम तक समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।