ऋषिकेश : थराली में आई आपदा में 6 गंभीर घायलों का हाल जाना एम्स पहुँच कर स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : जनपद चमोली के थराली में आई आपदा की चपेट में आकर 06 गंभीर घायलों का हाल जानने क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल एम्स ऋषिकेश पहुंचे। रविवार को डॉ अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सको से उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी हासिल की। डॉ अग्रवाल में कहा कि घायलों का समुचित उपचार किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त चिकित्सा दल एवं संसाधन घायलों के स्वास्थ्य में जुटाए जाएं।
डॉ अग्रवाल ने सभी 06 घायलों शम्भू प्रसाद, गिरीश जोशी, प्रकाश, बलवंत, जसपाल सिंह, हेमंत सिंह का हाल जानकर कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है और उनके उपचार एवं राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
बता दें कि थराली आपदा की चपेट में आकर 06 गंभीर घायलों को बीते रोज एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से रेफर किया गया था। इसके बाद एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में सभी 06 घायलों का उपचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनोज धयानी, सुमित पंवार, विनायक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English