स्थानीय विधायक ने ऋषिकेश के अध्यापकों को सम्मानित किया शिक्षक दिवस पर

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा ऋषिकेश के अध्यापकों को सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गईं।बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डा. अग्रवाल ने विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान राजकीय महाविद्यालय प्रो. डीएम त्रिपाठी, प्रधानाचार्य गंगोत्री विद्या निकेतन निधि बड़थ्वाल, प्रधानाचार्य शिवालिक इंटर कॉलेज दीपक भारद्वाज, प्रवक्ता दून घाटी इंटर कॉलेज अंजू पंवार, प्रवक्ता पीएसके रविन्द्र बहुगुणा, प्रवक्ता सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास राम गोपाल रतूड़ी को शॉल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान तो देते ही है समाज को नई दिशा में भी उनकी बडी भूमिका होती है।डा. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिये संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भी शिक्षकों की महत्वपूर्ण सहभागिता रहती है। कहा कि वही देश और समाज आगे बढते हैं जहां गुरुजनों का सम्मान होता है। हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है।डा. अग्रवाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भारतीय परम्परा का पालन करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश व प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह सुमन, महामंत्री दीपक बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद राजेश कुमार, राजेंद्र बिजलवान, विपिन पंत, राम सिंह पंवार, सोनू पांडे, राकेश परचा, सुयश मिश्रा, अनिल भगवाधारी, नरेंद्र राणा, विनायक कुमार, पवन गोयल, मनोरमा देवी, सुधा असवाल, पूर्णिमा तायल, अभिषेक रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पुनीता भंडारी द्वारा किया गया।

Related Articles

हिन्दी English