एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता कर्मियों हेतु लिवर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  एम्स, ऋषिकेश में स्पेशल कैम्पियन 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष लिवर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर शनिवार को आयोजित शिविर में लगभग 100 स्वास्थ्यकर्मियों का सघन लिवर परीक्षण किया गया। बताया गया कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस स्पेशल कैम्पियन के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह,  डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर बी. सत्याश्री के मार्गदर्शन में आयोजित स्पेशल कैम्पियन का संचालन व समन्वयन एम्स अस्पताल की उप-मेडिकल अधीक्षक डॉ. पूजा भदौरिया एवं क्वालिटी टीम द्वारा किया गया।शिविर में लगभग 100 स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई। बताया गया कि इस बहुआयामी परीक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों की संपूर्ण स्वास्थ्य स्थिति का आंकलन कर समय रहते रोगों की रोकथाम एवं उपचार सुनिश्चित करना है।
शिविर में विशेषज्ञों ने उन्हें संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराया। विशेषकर ताजे फल एवं हरी सब्ज़ियों के सेवन को स्वस्थ लिवर एवं सुदृढ़ शरीर के लिए आवश्यक बताया गया। साथ ही प्रतिभागियों को फल वितरित किए गए। वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने कहा कि स्वच्छता कर्मी न केवल अस्पताल की स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के आधार स्तंभ हैं, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क निवारक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना संस्थान का उत्तरदायित्व भी है।बताया गया कि यह पहल न केवल फ्रंटलाइन कर्मियों के कल्याण के प्रति एम्स, ऋषिकेश की प्रतिबद्धता को प्रकट करती है, अपितु भारत सरकार की “स्वस्थ कार्यकर्ता – स्वस्थ राष्ट्र” की संकल्पना को भी सुदृढ़ करती है।

Related Articles

हिन्दी English