ऋषिकेश में परचून की दुकान में बिक रही थी शराब, आबकारी की रेड एक गिरफ्तार

ऋषिकेश : बुधवार को आबकारी ऋषिकेश की दबिश में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम रोहित पोखरियाल है.आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़, दिनांक 21.01.2026 को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा श्यामपुर क्षेत्र के गढ़ी मयचक में एक परचून की दुकान पर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई थी. दुकान की तलाशी लेने पर 69 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 32 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मौके पर अभियुक्त रोहित पोखरियाल पुत्र रघुराज सिंह निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।




