ऋषिकेश: ब्लिंकिट के बैग में शराब मिली, चंद्रभागा इलाके में आबकारी की रेड, एक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आबकारी टीम जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा चन्द्र भगा इलाके में छापेमारी की गयी. आबकारी  इस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के अनुसार,  उनके  नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार छापेमारी कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 06.11.2025 को टीम द्वारा चंद्रभागा गली नंबर 32 में एक सागर एंटरप्राइज दुकान में छापा मारा गया.  दुकान की तलाशी लेने पर एक ब्लिकिट के बैग में 55 पव्वे  इंपीरियल ब्लू व्हिस्की शराब बरामद हुए , अवैध शराब बिक्री करते मौके पर अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी  चन्द्रभाग गली नंबर 32 शीशम झाड़ी ऋषिकेश को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, राकेश नाथ, प्रधान आबकारी सिपाही , हेमन्त सिंह शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English