लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा त्रिवेणी घाट पर वंचित बच्चों के साथ दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आज त्रिवेणी घाट पर वंचित एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ एक हृदयस्पर्शी “दीपावली मिलन समारोह” आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ दीप जलाए, मिठाइयाँ बाँटीं और उन्हें प्रेम, भाईचारे एवं खुशियों का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मंजुनाथ जी, एस.पी. विजिलेंस उत्तराखंड रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि – “लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल जैसी संस्थाएँ समाज में मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल हैं। दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हम दूसरों के जीवन में प्रकाश बाँटें। वंचित बच्चों के साथ यह उत्सव मनाना वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायक पहल है। ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि हमें यह सिखाते हैं कि खुशियों का असली अर्थ बाँटने में है।”
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री वत्सल शर्मा, वरुण शर्मा, मिस ऋषिकेश 2025 मुस्कान शर्मा, और मिस ऋषिकेश 2021 मानसी ग्रेवाल उपस्थित रहीं, जिन्होंने बच्चों के साथ दीप सजाए और उन्हें उपहार एवं मिठाइयाँ वितरित कीं।क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चंदनानी ने कहा कि –“लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल हमेशा समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर कार्य करने में विश्वास रखता है। दीपावली का यह पर्व तभी सार्थक है जब हम किसी जरूरतमंद के जीवन में खुशियों की रोशनी पहुँचा सकें। यह कार्यक्रम हमारे क्लब के सदस्यों की उस भावना का प्रतीक है, जहाँ सेवा, प्रेम और मानवता मिलकर समाज में उजाला फैलाते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि — “हमारा क्लब पिछले कई वर्षों से दीपावली पर्व वंचित और जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाता आ रहा है। यह परंपरा अब हमारे क्लब की पहचान बन चुकी है, और हर साल की तरह इस वर्ष भी क्लब सदस्यों के साथ-साथ उनके छोटे बच्चों ने भी पूरे उत्साह और स्नेह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।” बच्चों ने वंचित बच्चों के साथ दीप सजाए, मिठाइयाँ बाँटीं और हँसी-खुशी के माहौल में इस पर्व को मनाया। छोटे बच्चों की मासूम मुस्कुराहटों और उत्साह ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।
इस अवसर पर लायन पंकज चंदनानी, अंकुर अग्रवाल, धीरज माखीजा, सुशील छाबड़ा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, चाहत चोपड़ा, सागर ग्रोवर आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ दीपावली मनाई और मिठाइयों के साथ प्यार एवं अपनापन बाँटा।क्लब ने बताया कि आने वाले समय में भी वह समाजसेवा, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं पर कार्य करेगा।कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में संदेश दिया —“आइए, इस दीपावली किसी के जीवन में मुस्कान का दीप जलाएँ — यही असली उत्सव है।”

Related Articles

हिन्दी English