लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का ऐलान…मिस ऋषिकेश 2024 के लिए ऑडिशन 2 अक्टूबर से
- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने किया भव्य दिवाली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2024 का ऐलान
- मिस ऋषिकेश 2024 के ऑडिशन 2 अक्टूबर से होंगे
ऋषिकेश, 17 सितम्बर 2024: प्रतिष्ठित लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने अपने बहुप्रतीक्षित लायंस दिवाली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2024 का औपचारिक ऐलान कर दिया है, जो 17 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगा। इस विशेष कार्यक्रम के साथ ही बहुचर्चित मिस ऋषिकेश 2024 प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जो मेले में आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगी।यह घोषणा मेला चेयरमैन लायन धीरज माखीजा और लायन पंकज चंदानी ने की। उन्होंने बताया कि मेले में ऋषिकेश के कई फूड स्टॉल्स और ऑटोमोबाइल कंपनियों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जो इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।मिस ऋषिकेश के संयोजक लायन सुशील छाबड़ा ने बताया कि मिस ऋषिकेश 2024 के ऑडिशन राउंड 2 अक्टूबर 2024 को होंगे और प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 17 अक्टूबर को मेले में आयोजित किया जाएगा।क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने मेले और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में डांस, सिंगिंग, मेहंदी, मास्टरशेफ प्रतियोगिता और बेस्ट कपल प्रोग्राम जैसे रोचक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को मनोरंजन प्रदान करेंगे।इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतुल जैन, राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, अभिनव गोयल, सागर ग्रोवर, पंकज चंदानी, धीरज माखीजा, सुशील छाबड़ा और मिस ऋषिकेश 2024 के प्रतिभागी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।ऋषिकेश के इस भव्य उत्सव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें!