लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन की नई कार्यकारिणी घोषित

ऋषिकेश : सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने पानी नयी कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जुलाई माह से आरम्भ हो रहे नये सत्र के लिए लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन की निर्वाचित नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाल लिया है जिसमे अध्यक्ष लायन विनीत चावला, सचिव लायन शिवम् अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष लायन अनिरुद्ध गुप्ता है lअध्यक्ष लायन विनीत चावला के नेतृत्व में नई टीम ने सत्र आरम्भ के अवसर पर एक निर्धन युवती के विवाह में आर्थिक सहयोग किया साथ ही सूट, साड़ी तथा गैस का चूल्हा भी प्रदान किया lसाथ ही साथ नगर के प्रमुख चार्टेड एकाउंटेंट तथा डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया lनवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत चावला ने कहा कि डिवाइन परिवार की सेवा कार्यों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ही क्लब कार्य करेगा जिसमे रक्तदान तथा निर्धन युवतियों की शादियों में सहयोग प्रमुख कार्यों में रहेगा l
क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्लब द्वारा 19 युवतियाँ की शादियों में सहयोग किया गया, त्रिवेणी घाट पर सर्दियों में चाय नाश्ते की सेवा, सत्र में चार रक्तदान शिविर साथ ही साथ क्लब द्वारा विभिन्न अस्पतालों में 250 से ज्यादा जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवाया गया, विभिन्न सरकारी विद्यालयों में छात्रों को जूते, स्कूल ड्रेस, बच्चों की फीस, मरीज़ों को आर्थिक सहायता भी क्लब के सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई lइस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने नई कार्यकारिणी से डिवाइन परिवार को और आगे लें जाने तथा विस्तार करने की अपेक्षा की l