ऋषिकेश : “लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन” के भव्य व शानदार दीपावली मेले में हुए लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए, ये रहे बिजेता

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गत सप्ताह हुए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के भव्य व शानदार दीपावली मेले में हुए लकी ड्रॉ के विजेताओं को क्लब द्वारा रेलवे रोड स्तिथ एक होटल में पुरस्कार वितरित किये।

ALSO READ:  राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी

प्रथम पुरस्कार मोटर साइकल  अमन कुमार निवासी शांति नगर ,द्वितीय पुरस्कार कान के कुंडल  रंजन शाह  निवासी THDC तृर्तीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर गंगानगर निवासी हर्षित गुप्ता ,चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन  ध्यान सिंह निवासी मेन बाजार व पंचम पुरस्कार डबल बेड के गद्दे मालवीय मार्ग निवासी तनुज कुमार अरोरा  ने जीता।

इस अवसर पर संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विकास ग्रोवर ने कहा कि क्लब मेले से हुई आय को निर्धनों के कल्याण व शिक्षा में लगायेगा। साथ ही  निर्धन महिलाओं के विवाह में सहयोग करेगा।इस अवसर पर ला महेश किंगर , दिनेश अरोरा , विशाल संगर , प्रदीप गुप्ता विनीत चावला आदि उपस्थति रहे।

Related Articles

हिन्दी English