रायवाला निवासी निर्धन युवती के विवाह के लिए मदद को आगे आया “लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन”

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा रायवाला निवासी एक युवती एक जरूरतमंद युवती के विवाह हेतु एक अलमारी, साडी -सूट, गैस चूल्हा, केसरोल के साथ साथ क्रॉकरी का सामान तथा नगद धनराशि भी प्रदान दी lलायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापाक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि गत दिनों उक्त युवती ने क्लब से सपर्क कर बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्तिथ ठीक नहीं है, तथा कुछ दिनों पश्चात् उसकी शादी है जिसमे कुछ रिश्तेदार सहयोग कर रहे है, क्लब से भी सहयोग की अपील की, इस पर क्लब द्वारा युवती को उक्त सामान प्रदान कर युवती के सुखी परिवारिक जीवन की कामना की lबताया कि क्लब जरूरतमंदो की शिक्षा, सामाजिक जीवन के उत्थान हेतु सदा  तत्पर रहता है lइस अवसर पर विनीत चावला, सचिव शिवम् अग्रवाल तथा अनिरुद्ध गुप्ता,महेश किंगर, जगमीत सिँह,  रजत भोला, विकास ग्रोवर आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English