लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने बालिकाओं को नि. महापौर अनिता ममगाईं की मौजूदगी में साइकिल वितरित किये

ख़बर शेयर करें -
  • लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि समय समय पर समाज में मदद को आगे आता रहता है वितरित किये साइकिल बालिकाओं को 
  • निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं की मौजूदगी में वितरित किये साइकिल
  • विभिन्न माध्यमों से समाज में अहम भूमिका निभा रहा है क्लब
  • समाज में क्लब का अहम योगदान रहा है, आगे भी अपेक्षा है ऐसे ही समाज के लिए काम करता रहेगा क्लब :अनीता ममगाईं  
ऋषिकेश: लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा बुधवार को बालिकाओं को की गई साइकिल वितरित जिसमें मुख्य अतिथि नगर की प्रथम महिला मेयर  अनिता   ममगाई एवं समाजवादी नेता  प्रभाकर पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे. लायंस क्लब देवभूमि के चार्टर प्रेसिडेंट  गोपाल नारंग द्वारा बताया गया कि क्लब द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के और कार्य भी किए जाएंगे. निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, समाज में क्लब का अहम योगदान रहा है, आगे भी अपेक्षा है ऐसे ही समाज के लिए काम करता रहेगा क्लब. इस शुभ अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, सचिन  राजीव खुराना, कोषाध्यक्ष  राजीव अरोड़ा, नवदीप नगरिया,  अमित गोयल, आशु पाहवा, शिवम गेरा, नील कमल, राजीव गावडी, हितेंद्र पंवार,  संजीव चौधरी,विपिन चौधरी, विनय भाटिया आदि  सदस्य उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English