मनसा देवी इलाके में पानी लबालब तो आस्था पथ पर मंदिर के ऊपर बिजली गिरी, विधायक प्रेमचंद भी पहुंचे जायजा लेने

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : भारी वर्षा और बिजली की गड़गड़ाहट के बाद क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान स्टर्डिया गली संख्या 03 में आस्था पथ की बाउंड्री से सटे एक मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त होने तथा मंशा देवी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर पानी जमा होने की घटना का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को डा. अग्रवाल ने दूरभाष पर निर्देशित किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि तीव्र से अति तीव्र वर्षा और उसके साथ बिजली गिरने से नगर के कई जगहों पर मकान और अन्य दीवारें क्षतिग्रस्त हुईं है। उन्होंने निरीक्षण करने के दौरान उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा से फोन पर वार्ता कर नुकसान का आंकलन करने को टीम भेजने को कहा। साथ ही रायवाला आडवाणी प्लाट सहित जहां अत्यधिक पानी जमा हो गया है, वहां पानी की निकासी करने के लिये निर्देशित किया।

Related Articles

हिन्दी English