देहरादून : थैंक यू पुलिस…राजस्थान से पहुंची उत्तराखंड पुलिस के नाम एक चिट्ठी युवक की…इस तरह जताया आभार और कहा धन्यवाद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित करती रही है इसलिए मित्र पुलिस भी कहा जाता है उत्तराखंड पुलिस को ऐसे में राजस्थान के एक युवक ने उत्तराखंड पुलिस को बकायदा चिट्ठी लिखकर आभार जताया और धन्यवाद कहा है उत्तराखंड पुलिस के व्यवहार कार्यकुशलता के लिए।

ALSO READ:  फर्जी LUCC सोसाइटी घोटाला ठगी का मामला....एक और सरगना दिल्ली से गिरफ्तार हुआ

उत्तराखंड पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर इसको बकायदा शेयर किया है।

“राजस्थान निवासी जिनका कुछ दिन पहले केदारनाथ में फ़ोन खो गया था, #UttarakhandPolice ने उनकी ऑनलाइन शिकायत पर कार्यवाही करते हुए फोन खोजकर उन्हें कोरियर से भिजवाया। उन्होंने पत्र लिखकर धन्यवाद किया।”

ALSO READ:  ऋषिकेश बसंतोत्सव कवि सम्मेलन में...कई कवियों ने लोगों को करी गुद-गुदी तो किसी ने दिए विभिन्न सन्देश

#UKPoliceHaiSaath

Related Articles

हिन्दी English