आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुआ लक्ष्मी रावत रसायन विज्ञान परीक्षक का सम्मान
ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके अंतर्गत रसायन विज्ञान विषय के परीक्षक के रूप में छात्र छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने आई लक्ष्मी रावत रसायन विज्ञान प्रवक्ता रुद्रप्रयाग का विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं रसायन विज्ञान प्रवक्ता विनय सेमवाल व रीना गुप्ता एवं एन.एस .एस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में लक्ष्मी रावत ने बताया कि बोर्ड में कैसे प्रश्नपत्र को हल करना चाहिए ओर विद्यालय के अनुशासन की जमकर सराहना की ।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि हमारे विद्यालय में आप अतिथि देवों भव: है ,आपके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को छात्र छात्राये अवश्य ही आत्मसात करेंगे जिससे वह भावी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।इस मौके पर विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता रामगोपाल रतूड़ी, रसायन विज्ञान प्रवक्ता विनय सेमवाल , वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल,आरती बडोनी, रीना गुप्ता, नरेन्द्र खुराना आदि मौजूद रहे।