ऋषिकेश : पर्यटकों की भीड़ के बीच में रो रही 3 साल की बच्ची को लक्ष्मण झूला पुलिस ने मिलाया परिजनों से, जानें मामला
नेशनल वाणी डेस्कJuly 7, 2025
ख़बर शेयर करें -
पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के साथ दिया मानवीय भावना का परिचय
शानदार पुलिसिंग का अब तक प्रदर्शन रहा है लक्ष्मण झूला पुलिस का, चाहे वर्कआउट हो या अपराधी पकड़ना हो या अपराध को रोकना
ऋषिकेश: मामला लक्ष्मण झूला पुलिस थाना अंतर्गत राम झूला इलाके का है. थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक़, एक तीन साल की मासूम बच्ची जब भीड़ के बीच अकेली और डरी हुई गंगा चौक, रामझूला के पास रोती हुई दिखी तो वहाँ ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक उत्तम रमोला और उनकी टीम की नजर उस बच्ची पर पड़ते ही बिना एक पल गंवाए बच्ची को अपनी गोद में उठाकर उसे शांत कराया, और सूझबूझ और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उसके परिजनों की खोज शुरू कर दी। बच्ची को स्वयं अपनी गोद में लेकर आसपास के सभी सम्भावित स्थानों में परिजनों की तलाश की गई, लगातार एनाउसमेंट भी किया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली गई, लोगों से पूछताछ की गई और आखिरकार अथक प्रयासों के बाद बच्ची के परिजनों का पता लग गया। परिजनों ने बताया कि गंगा घाट के पास अचानक बच्ची उनसे बिछड़ गई थी, और वे खुद उसे ढूंढ रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक पुलिसकर्मी उनकी बेटी को गोद में लेकर रामझूला पुल की ओर जा रहा है। तुरंत ही वे मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी को सकुशल देखकर भावुक हो उठे। परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार जताते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।