जयपुर से घूमने आई महिला का फोन खोया, मशक्कत के बाद लक्ष्मण झूला पुलिस ढूंढ लायी
- पौड़ी/लक्ष्मण झूला पुलिस की तत्परता से खोया फोन वापस पाकर, महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान
ऋषिकेश : मंगलवार को जया नाम की जयपुर निवासी महिला , ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने के लिए आई हुई थी वह राधेश्याम घाट के आस-पास काफी परेशान होकर घूम रही थी जिस पर वहां ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी 145 सुवर्धन व होमगार्ड विकास रावत द्वारा महिला से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि मेरा कीमती मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया है, जिसमें मेरे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हैं जिस कारण मैं अत्यधिक परेशान हूँ। दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा महिला द्वारा बताये गये स्थानों,दुकानों व गंगा घाटों आदि पर सभी जगह जाकर मोबाइल की काफी खोजबीन की गयी काफी मेहनत के पश्चात महिला के गुम हुए Realme मोबाइल फोन (कीमत 45 हजार रू0) को बरामद कर पुलिस द्वारा सकुशल महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा अपने खोये हुए फ़ोन को वापस पाकर पौड़ी पुलिस का अभार प्रकट करते हुए त्वरित कार्यवाही की सराहना की गयी।