दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे वारंटी दंपत्ति को किया गिरफ्तार लक्ष्मण झूला पुलिस ने


- पौड़ी पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे वारंटी दंपत्ति को किया गिरफ्तार
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज (जू.डि.)/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा फौजदारी वाद संख्या- 526/25, धारा- 498A भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम अभियुक्तगण: दीनानाथ पाण्डे व राजश्री पाण्डे को ऋषिकेश बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया इनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. दीनानाथ पाण्डे पुत्र स्व0 बैजनाथ पाण्डे निवासी मकान संख्या 14F शिवपुर पादरी बाजार, गुलरिहा, जनपद गोरखपुर (उ.प्र.)
2. राजश्री पाण्डे पत्नी दीनानाथ पाण्डे, निवासी-उपरोक्त