ऋषिकेश : इवाना रिसोर्ट में रेव पार्टी का भंडाफोड़, लक्ष्मण झूला पुलिस ने 28 पुरुष और 9 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट में अवैध रूप से रेव पार्टी करते तीन दर्जन से अधिक युवक युवतियों को धरा
  • चार करोड़ का टर्न ओवर पूरा करने के लिए रेव पार्टी का औफर दिया गया फिर पड़ गयी पुलिस की रेड 
ऋषिकेश :  पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों  अपने-अपने थाना क्षेत्र में  गैरकानूनी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी रोक लगाने के  निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही  पुलिस कप्तान ने थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के रिसॉर्ट ओर कैंपिंग एरिया में  अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला को निर्देशित किया गया है, ऐसे ही एक मामले में बीते रोज देर रात को थाना लक्ष्मणझूला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की  चीला नहर के पास  रिजॉर्ट में गैर राज्यों से पहुंचे कुछ युवक युवतियों के द्वारा अवैध रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा  है, सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाने पर  त्वरित ही  विशेष टीमों का गठन करते हुए टीमों के साथ  ईवाना रिजॉर्ट में जाकर चेक किया गया तो रिजॉर्ट में 28 पुरुष और 9 महिलाएं रेव पार्टी करती मिली.
इस असवर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया है की वर्तमान में थाना क्षेत्र के सभी रिसॉर्ट ओर कैंपिंग को उपजिलाधिकारी  यमकेश्वर के द्वारा पहली जुलाई से मानसून ओर बरसात को देखते हुए  बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं इसके बावजूद भी होटल स्वामी  के द्वारा रिजॉर्ट का संचालन किया जा रहा था, साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया  की रिजॉर्ट में  रेव पार्टी का आयोजन करने वाले मनोज कुमार निवासी मवाना से जब पुलिस के द्वारा  सख्ती से पूछताछ की गई है तो मालूम चला  है की वह  चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र का एरिया मैनेजर के पद पर काम करता है. तथा जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद ,हापुड़ ओर  बुलंदशहर में कंपनी का काम देखता है. बताते चलें  की इन जिलों में गन्ना,आलू सब्जियां और आम की पैदावार बड़े स्तर पर की जाती हैं.
ऐसे में इन जिलों के अलग-अलग स्थानो पर उर्वरक खरीद फरोख्त करने वाले किसानों की बड़ी संख्या है और जहां पर अलग अलग उर्वरक कंपनी के दुकानदार और डिस्टीब्यूटर मौजूद हैं.  और  आपस में कंपनियों के  बीच में उर्वरक खरीद फरोख्त को लेकर भारी कंपटीशन भी है.जिस कारण से चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी के द्वारा अपने एरिया मैनेजर मनोज  को मानसून सीजन में अपने  क्षेत्र में चार करोड रुपए का टर्नओवर रखने का टारगेट दिया गया था. जिस टारगेट की पूर्ति मनोज नहीं कर पा रहा था.  मनोज  के द्वारा उर्वरको की बड़ी मात्रा में खरीद फरोख्त करवाने  के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लोक लुभावने पैकेज के साथ  रेव पार्टी में शामिल होने का ऑफर देकर  न्योता दिया गया था. जिसमें मनोज के द्वारा ईवाना रिजॉर्ट में पहले चरण में मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों को ऐसे  रेव पार्टी में शामिल करवाया  गया.
इसी बीच  मनोज के द्वारा सभी दुकानदारों  ओर डिस्ट्रीब्यूटरों को चित्तारी कंपनी से ही  बड़ी मात्रा में  उर्वरक खरीदने को लेकर लोक लुभावने पैकेज के विषय में बताया गया ओर  टारगेट दिया गया की आगामी एक माह में हम सभी को कंपनी का चार करोड़ रुपए का टारगेट पूर्ण करना है।वहीं  थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की रिजॉर्ट स्वामी के विरुद्ध पुलिस के द्वारा सीडीएम यमकेश्वर के द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने के जुर्म में थाने पर नए कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है वही पुलिस ने रेव पार्टी में  शामिल सभी युवक युवतियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस आगे भी लगातार रिसॉर्ट और कैंपिंग क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस टीमों के द्वारा कड़ी निगरानी  रखेगी. और ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी.  रेव पार्टी की धर पकड़ करने वाली  पुलिस टीम में उप निरी0 उत्तम रमोला,राजेश असवाल अपर उप निरी0 भानु प्रताप,मनोज रमोला हेड का0 सुरेंद्र, रितेश,राजीव कवि,चंद्रशेखर,निर्मल,जितेंद्र म0का0लता, प्रियंका ओर पीआरडी जवान बंटी, तेज सिंह और अशोक कुमार शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English