रामलीला में बेटे के अभिनय का विडियो बना रहे वकील की गोली मार कर हत्या

ख़बर शेयर करें -
  • बेटे का विडियो बना रहा था मृतक उमेश नैनताल, चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने की हत्या, फरार 
  • परिवार के साथ रामलीला देखने गया था उमेश नैनवाल, जमीन का विवाद बताया जा हा है विवाद की जड़
  • फिलहाल रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया है, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी  

देर शाम एक वकील की गोली मार कर हत्या कर दी. रामलीला देखने गए  वकील अपने बेटे का विडियो बना रहा था. बेटा परशुराम का रोल कर रहा था. उसी दौरान गोली मार कर हत्या कर दी. मामला  हल्द्वानी का है.  लगभग 800 लोग मौजूद थे. उनके बीच गोली बारी हुई.  घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस का हमला पहुंच गया है बताया जाता है इस बीच हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।घटना कमलुवागांजा की है. वहां पर  रामलीला मंचन के दौरान चचेरे  भाई ने अपने ही भाई को गोली मार कर हत्या कर दी. अफरातफरी के माहौल में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वकील अपने परिवार के साथ रामलीला देखने गया था.  मौके पर रामलीला में मौजूद लोगों ने घायल  को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक पेशे से वकील है, जिसका नाम उमेश नैनवाल है. गोली मारने वाला उन्ही का भाई दिनेश नैनवाल है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते यह हादसा हुआ है. दोनो चचेरे भाई हैं. गोली मारने के बाद आरोपी दिनेश नैनवाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई तथा जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है दिनेश पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस उसकी गिरफ़्तारी में लगी हुई है. फिलहाल फरार है. मृतक वकील हल्द्वानी  एसडीम कोर्ट में प्रक्टिस करता था.

Related Articles

हिन्दी English