ऋषिकेश में सुभाष चौक के पास दिन दहाड़े चली लाठियां, दिल्ली निवासी चार लोग मौके से भागे..दिखा रहे थे दबंगई, विडियो वायरल

Video देखिये —
ऋषिकेश ; सुभाष चौक के पास दिन दिल्ली नंबर की एक कार घुसती हैं बाजार के बीचों बीच. आगे कड़ी एक बाइक को टक्कर मारती है. बाइक का स्टैंड टूट जाता है. उसके बाद भरपाई केलिए बाइक और चारों लोगों के बीच बहस शुरू हो जाती है. नौबत हाथापाई और लाठी बाजी तक पहुँच जाती है. इसी बीच स्थानीय लोग और ब्यापारी यह सब देख रहे थे. उन्हूने च्गरों को मना किया ऐसा न करने को. लेकिन वे उलटे उलझने लगे. फिर क्या था. ब्यापारियों ने भी दुकानों में रखी लाठियां उठाई और दे दना दन…कर चारों को कुटाई कर दी अच्छी तरह. फिर मौके से चारों फरार हो गए. वहीँ एक जेवेलर की दुकान से विडियो किसी ने बना दिया जो वायरल हो रहा है अब. पुलिस की तरफ से SSI उत्तम रमोला के अनुसार किसी ने लिखित में शिकायत नहीं दी है.