श्यामपुर के कुनाल नेगी की अंतिम लोकेशन मरीन ड्राइव मिली, चलाया सर्च अभियान
ऋषिकेश : श्यामपुर इलाके का रहने वाला कुनाल नेगी 19 अगस्त से घर से बिन बताये कहीं चला गया था. अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया है. पुलिस के अनुसार इसकी अंतिम लोकेशन मरीन ड्राइव (आस्था पथ) ऋषिकेश में निकली है और वहीँ इसको देखा गया. कुनाल का बैग मोबाइल यही पर मिला है. पुलिस के अनुसार अगर किसी को दिखे तो तुरंत सूचना दें पुलिस को या परिजनों को. युवक की मिसिंग की सूचना पर त्रिवेणी घाट जल पुलिस की टीम द्वारा मरीन ड्राइव आस्था पर साई घाट से लेकर बैराज तक खोजबीन ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. खोजबीन ऑपरेशन में जल पुलिस और सिविल पुलिस रहीं मौजूद.